Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 21 सितंबर 2022

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 पटना 21.09.2022


राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण संपादित करना है। यह सर्वेक्षण प्रतिदर्श चयन के आधार पर 1 अक्टूबर 2022 से 30 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सर्वेक्षण के प्रशिक्षण को लेकर आज से तीन दिवसीय (21 सितम्बर 2022 से 23 सितम्बर 2022 ) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पटना में किया गया। 


प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षे.सं.प्र.), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की उपमहानिदेशक एन. संगीता., द्वारा किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए उपमहानिदेशक ने आँकड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह आँकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था के असमाविष्ट सेक्टर के प्रतिष्ठान में बड़ी संख्या में संलग्न अकुशल / अर्धकुशल/ कुशल व्यक्तियों के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र के योगदान का अध्ययन कर योजना एवं नीति निर्माण के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान करता है।


श्रीमती संगीता ने कहा कि वर्तमान समय में इस मंत्रालय द्वारा और भी अन्य सर्वेक्षण कार्य जैसे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, पारिवारिक उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, फसल सांख्यिकी सर्वेक्षण, नगरीय ढाँचा सर्वेक्षण इत्यादि का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। यह सरकार के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।

शिविर में राजीव प्रियदर्शी, संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर, रश्मि रंजन, व.सां. अधिकारी, जितेन्द्र राय, व.सां. अधिकारी एवं ए. के. पाठक, व.सां. अधिकारी सहित क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अंतर्गत उप क्षेत्रीय कार्यालय गया एवं भागलपुर से आये हुये व.सां. अधिकारी एवं क.सां. अधिकारी के साथ लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वागत संबोधन बी. एन. प्रसाद, व.सां. अधिकारी सह कार्यालय प्रमुख, पटना द्वारा दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।