Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

मुखियापति द्वारा खुदवाए गए नाले से लोग परेशान : पक्का शौचालय गिरा

 रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा

11:10:2022


सरिसब पाही (पंडौल) : पाही तारा मंदिर से बिंदेश्वर झा घर तक के मुख्य सड़क में 9 तारीख को जेसीबी से मुखिया पति द्वारा पक्की सड़क को जेसीबी से खोदकर गड्ढा कर पानी निकासी का प्रयास किया गया जिस कारण अब वहां रहने वाले व्यक्तियों का घर मिट्टी कटाव के कारण  गिरना शुरू हो गया है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल है। बच्चे स्कूल जाना भी छोड़ चुके हैं, जबकि उस रास्ते से पानी निकासी के लिए बहाव पहले कभी नहीं था । ऐसे में अब सरकार के महत्वाकांक्षी नलजल योजना का पाइप भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था करना चाहिए था। अभी बरसात के लगातार होने से रोड जानलेवा बन गया है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सरस्वती देवी के पति केदार नाथ झा द्वारा यह खुदाई करवाया गया है। इस बाबत पूछने पर स्थानीय रवींद्र मंडल का कहना है कि पानी निकासी के लिए मुखिया जी द्वारा पूरे रोड में जेसीबी द्वारा नाला खोद दिया गया जिससे उनका पक्का बाथरूम भी गिर गया । वहीं मिट्टी कटाई के कारण  रंजीत मंडल का घर भी गिरने के कगार पर है और कभी भी गिर सकता है ।स्थानीय सुमन कुमार मंडल, लाल कुमार मंडल, संतोष मंडल, दिलखुश मंडल, सुजीत मंडल, कांति देवी , मनुदेवी ने कहा कि उनका भी घर वहीं पर है । उन लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । उन्होंने आक्रोशित होते हुए कहा कि अभी तक ना तो कोई स्थानीय प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि उनकी सुधि लेने के लिए आए हैं। इस परिस्थिति में उनलोगों को उचित मुआवजा मिलना आवश्यक है जिससे वे लोग फिर से अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।