Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 2 जनवरी 2022

आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को दिया जायेगा कोरोना रोधी टीका

 




आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को दिया जायेगा कोरोना रोधी टीका

3.20 लाख किशोरों को टीका देने का रखा लक्ष्य

आधार कार्ड व वैध पहचान पत्र होने पर होने पर दिया जायेगा टीका

करीब एक सौ स्कूलों पर बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पुरी

दरभंगा. 02 जनवरी. जिला में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसके लिये करीब एक सौ स्कूलों अन्य चिन्हित जगहों को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. वहीं पूर्व से संचालित सभी प्रखंड व मोबाइल टीम के द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान सुबह नौ बजे से शुरू किया जायेगा. वहीं सरकारी स्कूलों में सुबह 10 बजे से बच्चों को टीका दिया जायेगा. शहर में जिला स्कूल व एक निजी स्कूल में डीडीसी तनय सुल्तानिया व प्रखंडों में बिडिओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. इसे लेकर पुरी तैयारी कर ली गयी है. विदित हो कि किशोरों को कोवैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जायेगा. बता दें कि टीकाकरण को लेकर अभी पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. कल के लिये स्टॉक में महज 22 हजार डोज होने की बात बतायी गयी है. सोमवार की शाम तक कोवैक्सीन का अगला खेप आने की संभावना व्यक्त की गयी है. बता दें कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सामान्य लोगों को पूर्ववत डोज दिये जायेंगे. विभाग की ओर से एक सप्ताह में करीब 3.20 लाख बच्चों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा है. बताया गया कि एक सप्ताह में यह लक्ष्य पुरा कर लिया जायेगा. विदित हो कि टीकाकरण के लिये सभी पात्र किशोरों को आधार कार्ड लाना अनिवार्ज है. आधार कार्ड नहीं होने पर वैध पहचान पत्र लाने पर कोरोना का डोज दिया जायेगा.

तीन से चार दिनों में लक्ष्य को पुरा करें
15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिये विभाग की ओर से पुरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में डीडीसी तनय सुल्तानिया ने सभी बिडीओ, एमओआइसी, बीइओ, बीपीएम व सीडीपीओ को दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्देश दिया है. कहा है कि पहला दिन कम से कम 30 से 35 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाय. वहीं पूरे लक्ष्य को तीन से चार दिनों में पुरा करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

अब तक 38.91 लाख लोगों को दिया गया कोरोना रोधी टीका
जिला में संचालित कोरोना टीकाकरण के तहत 38 लाख 91 हजार 876 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया जा चुका है इसके तहत 22 लाख सात हजार 799 लोगों को पहला डोज दिया गया है. वहीं अब तक 16 लाख 84 हजार 77 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. इसमें 18 लाख 11 हजार 395 पुरुष व 20 लाख 79 हजार 655 महिलाओं को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के 23 लाख 71 हजार 970 लोगों को डोज दिया गया है. वहीं 45 से 60 साल के आठ लाख 38 हजार 974 लोगों को टीकाकृत किया गया है. जबकि 60 साल से अधिक छह लाख 80 हजार 932 बुजुर्गों को संक्रमण से बचाव के लिये डोज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 31 लाख 97 हजार 202 लाभार्थियों को कोविशिल्ड व छह लाख 94 हजार 116 लोगों को कोवेक्सीन का डोज दिया गया है. विदित हो कि यह आंकड़ा रविवार की शाम तक का है.

सभी प्रखंडों को दिया गया टीकाकरण का लक्ष्य
प्रखंड टीकाकरण का लक्ष्य (15 से 18 वर्ष)
अलीनगर 11781
बहादुरपुर 21449
बहेड़ी 24794
बेनीपुर 20511
बिरौल 23440
गाराबौड़ाम 12462
घनश्यामपुर 10913
हनुमाननगर 12668
हायाघाट 12132
जाले 21649
कुशेश्वरस्थान 10553
सतीघाट 13343
केवटी 22179
किरतपुर 6671
मनीगाछी 18730
सदर 22743
सिंहवाड़ा 21923
तारडीह 10101
शहरी क्षेत्र 24561
सोमवार से 15 से 18 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही सामान्य लोगों का भी वैक्सीनेशन संचालित होगा. इसे लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंडों में किशोरों के टीकाकरण के लिये लक्ष्य दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।