जीविका दीदी से झपट्टा मार गिरोह ने छीन लिया दो लाख 70 हजार
मधुबनी
झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के पिपराघाट गांव निवासी जीविका दीदी मंजू देवी से झपट्टा मार गिरोह के बाइक सवार दो लुटेरे ने लूट लिया दो लाख सत्तर हजार रुपया। बताया जाता है कि जीविका दीदी अन्य दो महिला के साथ झंझारपुर भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकालकर अपने घर की ओर जा रही थी। इसी बीच पीछा कर रहे झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने डॉन बॉस्को स्कूल के सामने रुपया छीन कर पूर्व की ओर भागा लेकिन आगे रास्ता काली मंदिर के सामने बंद रहने कारण बाइक छोड़ कर पैदल भाग गया। सूचना पर पुलिस ने पहुँच कर अपराधी का पल्सर बाइक जब्त कर लिया और छानबीन में जुट गया है।
No comments:
Post a Comment