Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 6 March 2022

पंडौल के अंचलाधिकारी यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले

 पंडौल के अंचलाधिकारी  यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले



रिपोर्ट : उदय कुमार झा



मधुबनी : युद्ध की विभीषिका के बीच भारत सरकार के सत्प्रयासों के कारण यूक्रेन में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सकुशल घर वापसी हो रही है । इसी क्रम में मधुबनी ज़िले के पंडौल प्रखंड के छात्र-छात्रा भी अपने घर लौटे तो माहौल बिल्कुल खुशनुमा हो गया । डभारी के आशिफ इक़बाल, नरपतिनगर के अहमद अली, मोहन बढियाम के राशिद अशरफ इरफानी एवं भवानीपुर की सपना ठाकुर  - ये सब छात्र-छात्रा जब अपने घर वापस आ गए हैं तो परिजनों की चिन्ता दूर हुई है । रविवार को जब इस बात की सूचना पंडौल के अंचलाधिकारी श्री नन्दन कुमार इन सभी विद्यार्थियों के घर पहुँचे और उनका हालचाल जाना । अंचलाधिकारी ने उनलोगों का अनुभव भी बड़े ध्यान से सुना और जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षित घरवापसी पर अपनी शुभकामनाएं दी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।