Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 7 April 2022

अब 2024 का चुनाव मेरा लक्ष्य : गुलाब यादव

अब 2024 का चुनाव मेरा लक्ष्य : गुलाब यादव



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : गुरुवार का दिन अम्बिका गुलाब यादव के लिए बेहद शुभ हुआ । स्थानीय प्राधिकार से मधुबनी की पहली महिला विधान पार्षद बनने का सौभाग्य अम्बिका गुलाब यादव को मिला । एनडीए के बड़े-बड़े मंत्री, नेता सब मधुबनी में अपने प्रत्याशी के पक्ष में उतरे । राजद प्रत्याशी मेराज़ आलम के पक्ष में स्वयं तेजस्वी यादव मधुबनी पहुँचे । लेकिन सभी का प्रयास निष्फल रहा और राजद से निष्कासित पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अम्बिका गुलाब यादव ने एमएलसी के चुनाव में जीत दर्ज की । अम्बिका गुलाब यादव की जीत में चाणक्य की भूमिका मधुबनी ज़िला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भारत भूषण ने बखूबी निभाई और चुनाव के बेहतर प्रबंधन, सौम्य व्यवहार एवं कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने अम्बिका गुलाब को शानदार जीत दर्ज करवाने में अपनी महती भूमिका निभाई । जीत के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए गुलाब यादव ने तेजस्वी यादव को आगाह करते हुए कहा कि 10 नम्बर बंगले को दलालों से चेत जाना चाहिए । विधान परिषद की जीत के बाद हमारा लक्ष्य 2024 ई.का चुनाव है । अगर यहाँ की जनता बोलेगी तो हम उस चुनाव में उतरेंगे और जनता का आशीर्वाद मिलेगा । गुलाब यादव के भाई और बड़े व्यवसायी रामबाबू यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत जनप्रतिनिधियों की जीत है । मैं तो पुणे से यहाँ आता हूँ और जीत देखकर जाता हूँ । बिंदु गुलाब इस खुशी के मौके पर बोली कि लोग हमारी कमजोरी खोज रहे हैं लेकिन मेरी कोई कमजोरी नहीं है और मैं चक्रव्यूह में नहीं फ़ंसूंगी । दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चुनाव लड़ना लक्ष्य था जो पूरा हुआ । पिछले तीन महीनों से हमारी मेहनत का ही नतीजा है कि हमलोग सफल हो पाए ।
         इस चुनावी जीत का गवाह बनने हज़ारों की भीड़ आर.के.कॉलेज के गेट के बाहर खड़ी थी और अपनी नेत्री अम्बिका गुलाब यादव का स्वागत करने खड़ी थी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।