Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

पंजीकृत कामगार मजदूरों का आयुष्मान भारत योजना का बन रहा है गोल्डेन कार्ड

 पंजीकृत कामगार मजदूरों का आयुष्मान भारत योजना का बन रहा है गोल्डेन कार्ड



•राज्य में मजदूरों के कार्ड बनाने में जिले का स्थान तीसरा 

•कार्ड के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता

•सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी 


समस्तीपुर , 14 अप्रैल।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों का फरवरी माह से विशेष अभियान चलाकर  गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला ने बताया जिले के 70,000 पंजीकृत  का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमें अब तक 1745 मजदूरों का कार्ड बनाया जा चुका है । श्रमिकों के कार्ड बनाने में समस्तीपुर जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है । वहीं जिले में कुल 26,94,227 में 5,30,444 परिवार का कार्ड बनाया जाना है। अब तक जिले में 3,26,307 लोगों कार्ड बनाया गया है। कार्ड बनाने में जिला  राज्य में छठे पायदान पर है।


कार्ड बनवाने के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की होती आवश्यकता: श्रम अधीक्षक

श्रम अधीक्षक नेहा आर्या ने बताया कि बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर इस योजना के तहत अपना-अपना आयुष्मान भारत योजना का  हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। श्रम विभाग द्वारा लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार बोर्ड से निबंधित मजदूरों को प्रत्येक पांच वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि निबंधित मजदूर योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज कराया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान भारत के जिला कार्यालय या टोल फ्री नंबर-14555 पर आसानी से संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के संचालकों से भी संपर्क किया जा सकता है। 


सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी:

आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला  ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। भवन निर्माण सहित अन्य कामगार मजदूर (बीओसीडब्ल्यू) से पंजीकृत मजदूरों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी योजना के तहत श्रमिकों का आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड बनाया जा रहा है।  पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही जिले में चयनित अस्पतालों को इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया जाता है।


जिले में आयुष्मान योजना के तहत 16 निजी अस्पताल चयनित:


जिले में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल सहित जिले के 16 निजी अस्पताल चयनित किए गए हैं। जिसमें होप हॉस्पिटल, मुस्कान सेवा सदन, समस्तीपुर आई हॉस्पिटल,जीवन सहारा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, शिवांगी नर्सिंग होम, लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉक्टर आरपी मिश्रा हॉस्पिटल, आदित्य आई हॉस्पिटल, संवेदना हॉस्पिटल, जे.एच हॉस्पिटल,सी मैक्स हॉस्पिटल, अपोलो डेंटल, श्याम शिशु सदन, मिथिला आंख अस्पताल, बाबा हॉस्पिटल दलसिंहसराय, पुष्पलता देवी चिल्ड्रन हॉस्पिटल आदर्श नगर समस्तीपुर  है।  


प्रखंडों में कामगार मजदूरोंकार्ड बनाने का लक्ष्य:

जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर पर कार्यरत वसुधा केंद्र पर कार्ड बनाने के लिए शुभारंभ किया गया है । जिसमें

विभाग की ओर से ज़िले में कुल निबंधित कामगार मजदूरों की संख्या 70000 है। जिसमें विभूतिपुर में 4168, बिथान में 2156, दलसिंहसराय में 5646, हसनपुर में 2959, कल्याणपुर में 6004, खानपुर में 3499, मोहनपुर में 2109, मोदीनगर में 2627, मोरवा में 2348, पटोरी में 2718, पूसा 1530, रोसरा 3559, समस्तीपुर 6827, सरायरंजन 3633, शिवाजीनगर 2302, सिंघिया 2859, ताजपुर 2188, उजियारपुर 5561, विद्यापति नगर 2252, वारिसनगर 3811, दलसिंहसराय नगर पंचायत 281, रोसरा नगर पंचायत 908, समस्तीपुर मुंसिपल काउंसिल 269 मजदूरों का आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाये जाने का लेकर लक्षित किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।