किसानों के जमीन को एसएसबी मुख्यालय हेतु सरकार के द्वारा अधिग्रहण का मानव श्रृंखला निर्माण कर विरोध करेंगे : वीरेंद्र यादव
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव में कृषि योग्य भूमि पर एसएसबी द्वारा प्रस्तावित मुख्यालय निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरोध में शुक्रवार को दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया सह मुखिया महासंघ मधुबनी जिला अध्यक्ष रुपम कुमारी के आवास पर गांव के किसानों की एक बैठक समाजसेवी वीरेंन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने एक सुर में सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि एसएसबी मुख्यालय निर्माण के लिए और भी जगह बंजर भूमि उपलब्ध होने के बावजूद कृषि योग्य जमीन को अधिग्रहण करने पर तुली है । जिला प्रशासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण करने पर किसानों ने कानून पर भरोसा जताते हुए कानून का पालन कर जमीन के चारों ओर ग्रामीणों के द्वारा गांधीवादी तरीके से मानव श्रृंखला निर्माण कर विरोध जताने की बात कही। किसानों ने कहा कि पूर्व में भी जब देशहित के लिए ओएनजीसी के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया तो हम लोगों ने समर्थन किया था। लेकिन आज एसएसबी मुख्यालय हेतु सीमा से काफी दूर कृषि योग्य भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment