उप विकास आयुक्त ने बिस्फी अंचल कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर का किया निरीक्षण
रिपोर्ट : चंदन कुमार
मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड मे उप विकास आयुक्त विशाल राज ने बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर एवं सभी हल्का कर्मचारियों साथ ही भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे की शिकायतें,लंबित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र,आवासीय,जाति एवं आय प्रमाण पत्र,शिकायत रजिस्टर,लंबित दाखिल खारिज,अस्वीकृत दाखिल खारिज,ऑनलाईन म्यूटेशन की गहन समीक्षा की। डीडीसी विशाल राज ने लंबित दाखिल खारिज एवं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द निष्पादन करने का कड़ा निर्देश दिया। डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
मौके पर अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा,अंचल निरीक्षक प्रभारी बसंत झा, मो अब्बास, योगेंद्र प्रसाद मंडल, रमन कुमार,नवीन कुमार,अरविंद कुमार, श्याम कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment