फैंसी बालिका वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के दुर्गा मंदिर कुआढ के मंदिर के मैदान में अष्टमी पूजा के अवसर पर जयनगर प्रखंड और मधुबनी के बीच बालिका वॉलीबॉल मैच खेला गया। इसका शुभारंभ सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी वीरेन्द्र यादव, शिक्षाविद् मनीष कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णदेव यादव, देवेन्द्र कुँवर, महेश्वर यादव ने मैच का शुभारंभ किया। जयनगर प्रखण्ड की टीम 2-1 से मधुबनी की टीम को पराजित किया। खजौली के जीवछ सिंह और शम्भुआर के सुनील कुमार ठाकुर रेफरी ने विजेता घोषित किया। प्रमोद गुरमेता (कोच) ने बच्चों के अच्छे प्रशिक्षण करने के कारण बालिकाओं के विजयी बनने की बात कही।
No comments:
Post a Comment