अपराधियों ने की युवक की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मढिया गांव निवासी सुरेंदर यादव को अपराधियों ने हत्या कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक को अपराधियों ने हत्या कर हत्थापुर परसा गाँव के सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मढिया गाँव के ग्रामीण सहित बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर थाना पुलिस ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक गाँव में भोज खाकर जब अपने दुकान पर जा रहा था। उसी समय अपराधियों ने हत्थापुर सड़क पर युवक को घेर कर हत्या कर दिया। घटनास्थल पर पहुँची परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गया है।
बाइट :- स्थानीय।
No comments:
Post a Comment