बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
राज्य सभा के लिए चुने जाने के बाद बिस्फी प्रखंड के औंसी जीरोमाइल पहुंचे डा.फैयाज अहमद का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। औंसी जीरो माइल चौक पर जैसे ही फैयाज अहमद का काफिला पहुंचा , कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए दौड़ पड़े और उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया गया।उनके सम्मान में जोरदार नारे लगाये गये। इस मौके पर अब्दुल हई, डॉ असलम, डॉ रामावतार रमण,जयजयराम यादव,विष्णु देव यादव,अरूण यादव, विनोद यादव,मो अकरम. कलाम कुरैशी. ज़किअहमद उर्फ़ पम्मू. नावेद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment