Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 16 June 2022

"अग्निपथ"योजना के विरुद्ध छात्र - बेरोजगार हुए उग्र

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्त्ती के लिए लाए गए नए नियम "अग्निपथ" के विरुद्ध बिहार में छात्रों एवं बेरोजगार युवकों का उग्र प्रदर्शन जारी है । युवा बिहार के कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं । बक्सर, डुमराँव, रघुनाथपुर, आरा, छपरा, सहरसा, भागलपुर आदि जगहों के रेलवे स्टेशनों पर रेल परिचालन बाधित कर दिया गया । छपरा में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगाने की खबर भी सामने आ रही है । सहरसा से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं राज्यरानी एक्सप्रेस के परिचालन को बाधित करने का समाचार सामने आ रहा है । मुंगेर के सफियाबाद थाना के पास युवकों ने सड़क पर आग लगाकर परिचालन बाधित किया गया । छपरा में डीएम एवं एसपी को स्वयं स्टेशन पहुँचकर उपद्रवियों को काबू करने का प्रयास करते हुए देखा गया । कैमूर में प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत करने खुद एसपी राकेश कुमार पहुँचे । मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी छात्र प्रदर्शनकारी रेलवे परिचालन बाधित करने पहुँचे हैं । 

    इस प्रकार लगभग पूरे बिहार के मुख्य रेल मार्गों पर रेल परिचालन बाधित हुआ है । आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन हर जगह मोर्चा संभाले हुए देखा गया । प्रशासनिक पदाधिकारी छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास निरन्तर कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।