Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

स्वर्णजयंती समारोह के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

 खेलकूद के क्षेत्र में सुनहरे एवं संपन्न भविष्य की अपार संभावनाएं :- डॉ० नंद कुमार



ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की स्थापना के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर अनुमंडल के जयनगर स्थित डी.बी. कॉलेज,जयनगर द्वारा पांच दिवसीय *स्वर्ण जयंती समारोह* का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में समारोह के दूसरे दिन ऊंची कूद, लंबी कूद, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, खेलकूद के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, जिसके बदौलत हमारे छात्र छात्राएं अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के साथ सुनहरा आयाम दे सकते हैं।

समारोह के संयोजक डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि, तीसरे दिन नारी सशक्तिकरण शीर्षक भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० मो० मिन्हाजुद्दीन ने किया।

वही युवा शिक्षाविद् डॉ० शैलेश कुमार सिंह ने अतिथि गण के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, डॉ० शैलेश कुमार सिंह, डॉ० मो० मिन्हाजुद्दीन, डॉ० ओम कुमार सिंह, डॉ० कुमार सोनू शंकर, डॉ० रमण कुमार ठाकुर, डॉ० परशुराम सिंह, डॉ० मधुरंजन, डॉ० कुमार सोनू शंकर, डॉ० कृष्ण दत्त प्रतिहस्त, डॉ० श्याम कृष्ण, डॉ० कोमल कुमारी, डॉ० स्वीटी सिंह, जूही कुमारी, आरती कुमारी, सोनी कुमारी, कृष्ण कुमार ठाकुर, मेधा कुमारी, पिंकी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक और छात्र छात्राएं उपास्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड