Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 24 अगस्त 2022

डॉ फ़ैयाज़ अहमद के घर छापेमारी

 एमपी डॉ. फ़ैयाज़ अहमद के घर छापेमारी


रिपोर्ट : उदय कुमार झा


मधुबनी : बुधवार को  मधुबनी के राजनीतिक हलकों में अहले सुबह खलबली मच गई । लोग एक दूसरे को फोन कर डॉ. फ़ैयाज़ अहमद के घर छापेमारी की ख़बरों के बारे में पूछ रहे थे । अहले सुबह जब शहर के लोग चाय की चुस्कियों से नींद की खुमारी हटा रहे थे, ठीक उसी वक़्त केन्द्रीय जाँच एजेंसी के लोग मधुबनी के स्टेडियम रोड स्थित डॉ. फ़ैयाज़ अहमद के आवासीय परिसर में घुसे और घर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया । जाँच एजेंसी ने फ़ैयाज़ अहमद के घर की गहराई से जाँच कर रही है । विदित हो कि डॉ. फ़ैयाज़ इंडियन पब्लिक स्कूल, मेडिकल कॉलेज और मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के स्वामी हैं और राजद के राज्यसभा सांसद हैं । जैसे ही राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात की भनक लगी तो तुरन्त वे लोग उस जगह पर जुटने लगे और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दिया । वैसे सुरक्षाकर्मी उन्हें समझाने की कोशिश भी लगातार कर रहे हैं । खबर लिखे जाने तक घर के अन्दर जाँच टीम अपने काम में लगी हुई है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड