Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 6 August 2022

जयहिंद टॉकीज की ज़मीन को लेकर सुक्की हत्याकांड

 भूविवाद में हुई परणामी की हत्या : पुलिस


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली ग्राम निवासी व्यवसायी कृष्णदेव सिंह उर्फ परणामी की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश का दावा किया है। पुलिस के अनुसार जयनगर स्थित जय हिन्द टॉकीज की खाली जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई वर्चस्व की लड़ाई में कृष्णदेव सिंह उर्फ परणामी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं घटना को लेकर मृतक व्यवसायी कृष्णदेव सिंह के पिता तेज नारायण महतो के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में नौ ज्ञात एवं दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय अंचल पुलिस निरीक्षक राम किशोर शर्मा एवं थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। कृष्णदेव सिंह पर हत्या की नीयत से की गई गोलीबारी के क्रम में सुक्की गांव निवासी युवक मुनिन्द्र गोईत जख्मी हो गया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि घटना का मास्टरमाइंड राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी मोहनपुर ग्राम निवासी रोहित यादव है। उनके गिरोह के ही लोगों ने उनके इशारों पर घटना को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना में संलिप्त तीन अपराधी बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा ग्राम निवासी प्रभात रंजन, जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही निवासी नीतीश कुमार एवं इसी थाना क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी बदरी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से बरामद की गई बाइक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी प्रभात रंजन की ही थी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।