Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 7 August 2022

मोहर्रम को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

 रिपोर्ट : चन्दन कुमार


बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम त्योहार मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह कर रहे थे । इस मौके पर बिस्फी, भैरवा, धजवा, बैंगरा, जानीपुर, जगवन, नरसाम, कठैला, तीसी नरसाम, नूरचक, औंसी जीरोमाइल, खैरी बांका सहित एक दर्जन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में एवं शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर अपील की । साथ ही आपस में सभी को मिलजुल कर पर्व में सहयोग करने को कहा।


इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि मोहर्रम त्योहार एवं अंतिम सोमवारी एक ही समय में होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्कता के साथ कार्य कर रही है, सभी मोहर्रम मनाने वाले समितियों के लिए रूट चार्ट निर्धारित की गई है। साथ ही समय भी निर्धारित किया गया है । सभी को समय से ताजिया मिलन एवं कलाकारों के द्वारा रंग क्षेत्र में कलाकारी प्रदर्शन करने का समय निर्धारित किया गया है। सोशल मीडिया पर नजर रख रही है, वही डीजे के साथ 107 की कार्रवाई की गई है ।


सभी लोगों से मिलकर आपस में दोनों त्योहर मनाने की अपील की। इस मौके पर सर्किल इंपेक्टर रंजीत कुमार निराला, सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय, पतौना थाना अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, औंसी ओपी

अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, एसआई सुभाष सिंह, एएसआई हरिंदर राय, उदय सिंह, सुरेश चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।