न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मंगलवार को भौआरा में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब रहिका अस्पताल से सेवानिवृत्त नर्स गिरिजा देवी बैंक से रुपये निकाल अपने घर दरभंगा ज़िला अंतर्गत समैला गाँव जा रही थी । बैंक से दस लाख रुपये निकालकर दो बैगों में 5-5 लाख रुपये डालकर ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी थी । उसी वक़्त बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनसे एक बैग छीन लिया और फरार हो गए । गिरिजा देवी रोते हुए नगर थाना पहुँची और पुलिस को जानकारी दी । सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सदल-बल अपराधियों को पकड़ने के लिए निकल पड़े । रिटायर्ड नर्स गिरिजा देवी बेटी की शादी में लिए गए कर्ज़ को चुकाने के लिए रुपये लेकर जा रही थी । अचानक ऐसी घटना घटित होनेपर उनका रो-रोकर बुरा हाल है ।
No comments:
Post a Comment