पटना 22.09.2022
पटना के अम्बेदकर छात्रावास, महेन्द्रू में हुई गोलीबारी से तीन दलित छात्रों की गंभीर हालत और पूरी घटना का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की एक टीम 23 सितम्बर को सुबह 9.35 बजे विमान से पटना पहुँच रही है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ.अंजू बाला और आयोग के निदेशक एस.के.सिंह की टीम 23 सितम्बर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल अम्बेदकर छात्रावास, महेन्द्रू जायेंगी और घटना का जायजा लेंगी। बाद में आयोग की टीम पटना के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ घटना के सिलसिले में बैठक करेगी।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम अपराह्न तीन बजे पटना से लखनऊ के लिए विमान से रवाना हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें