न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव में
भाकपा माले का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग व दोपटा से स्वागत किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कॉमरेड कुणाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से राज्य में गरीब बसाओ आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री द्वारा भूमिहीनों के बसावटों का सर्वे करके भूमि और आवास उपलब्ध कराने का निर्णय गरीब बसाओ आंदोलन को मज़बूती प्रदान करेगा।
वहीं बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि पर्चा धारियों को जमीन पर दखल कब्जा, एवं मठ मंदिरों के जमीन का के्वाला व दाखील खारिज रद्द करने की मांग सरकार से किया जाएगा।
सम्मेलन को लक्ष्मण राय, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, बिशंम्भर कामत, शांति सहनी, योगेन्द्र यादव,बेचन राम, अनिल सिंह, महाकांत यादव, भागेश्वर यादव, गुणेश्वर यादव आदि ने संबोधित की।
इस मौके पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वक्ताओं को सुना।
No comments:
Post a Comment