Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 25 October 2022

आधे घंटे के अंदर दो सगे भाइयों की मौत

 आधे घंटे में दो सगे भाइयों की मौत


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

26:10:2022


मधुबनी : भैरवस्थान थानाक्षेत्र अन्तर्गत रैयाम गाँव के निवासी दो सगे भाइयों की मौत आधा घंटा के अंदर हो गई । क्या विचित्र संयोग हुआ कि रैयाम गाँव में रह रहे कुशेश्वर कामत की मौत आज सुबह 6:30 बजे हो गई । वे 70 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार भी थे । उनके अनुज नेङर कामत अपने परिजनों के साथ गुजरात के सूरत में रह रहे थे । उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी । बड़े भाई कुशेश्वर कामत की मौत पर अभी सब रो ही रहे थे कि सूरत से उनके अनुज की मृत्यु की खबर भी सुबह 7 बजे आ गई । दोनों सगे भाइयों की आधे घंटे के अंदर स्वर्ग सिधारने से पूरा परिवार हिल गया है और परिजनों में मातम छाया हुआ है । कुशेश्वर कामत के बड़े पुत्र और रेलवे कर्मचारी नथुनी कामत ने बताया कि दोनों सगे भाइयों की एक साथ मौत से हमसब सदमे में आ गए हैं । जिस तरह शुरू से भाइयों में प्रेम रहा तो जाते समय भी दोनों कुछ देर के अन्दर ही दुनिया से चले गए ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।