Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 17 October 2022

सूखाग्रस्त परैया गाँव का डीएम ने किया निरीक्षण

 रिपोर्ट : धीरज गुप्ता

गया : 17:10:2022


     गया जिले में कम  वर्षापात को लेकर बिहार सरकार द्वारा घोषित किये गए सुखाड़ को लेकर ज़िले के विभिन्न राजस्व ग्राम में डोर टू डोर सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है जिससे सुखाड़ से प्रभावित व्यक्ति को सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को उपलब्ध कराया जा सके।

    सोमवार को इसी को ध्यान में रखते हुए  जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा परैया प्रखंड का निरीक्षण किया गया है। परैया प्रखंड में 06 पंचायत सुखाड़ प्रभावित चिह्नित किए गए हैं। उन सभी पंचायतों के सभी राजस्व ग्राम का किये रहे सर्वे का निरीक्षण किया गया है।

    सुखाड़ सर्वेक्षण का स्वयं जिलाधिकारी द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही जिले के कई वरीय अधिकारियों को सुखाड़ वाले प्रखंडों में नामित किया गया है जो सीधे तौर पर नीचे के पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी रखेंगे। 

    परैया प्रखंड के परैयाखुर्द पंचायत के ग्राम परैयाखुर्द जो सूखाग्रस्त इलाका है।इन इलाकों का सर्वेक्षण करने के कार्य का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया है। वहाँ उपस्थित सर्वेक्षणकर्ता को निर्देश दिया कि वार्ड वार घूम घूम कर प्रत्येक घर का सर्वेक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सर्वेक्षण कर्ता  से आज के रिपोर्ट की जानकारी लिया कि कितने घरों का आज सर्वेक्षण किया गया है। इसपर बताया गया कि वार्ड संख्या 09 में कुल 170 घरों को चिह्नित करते हुए आपदा सम्पूर्ति पोर्टल हेतु पर्याप्त का दीदार को देखते हुए मिलान किया गया है।जिला पदाधिकारी ने सभी सर्वेक्षण कर्ताओं को कठोर निर्देश दिया है कि जिनको जो दायित्व दी गई है, वह फील्ड में जा कर वास्तविक सर्वेक्षण करें, न कि कागज़ी प्रक्रिया करें। ऐसे लापरवाही करने वाले सर्वेक्षणकर्ता कर्मियों के विरूद्ध आपदा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इस टोले में विगत 1 सप्ताह से ट्रांस


फार्मर खराब रहने के कारण बिजली बाधित है । जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण बिजली विभाग को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित कराएं।कई ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जमीन का एलपीसी निर्गत करने में अंचल कार्यालय में काफी लंबित रखा जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कागजातों का जांच करते हुए तेजी से एलपीसी निर्गत करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।