Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 5 October 2022

गया के गाँधी मैदान में जला रावण

 गया के गांधी मैदान में धू-धू कर जल उठे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 


रिपोर्ट : धीरज गुप्ता

05:10:2022


गया। जिले भर में दशहरा पर्व धूमधाम से जा रहा है। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भगवान राम ने एक बाण से रावण का वध कर दिया गया है . रावण, कुंभकरण और मेघनाद का जैसे ही वध हुआ उनके प्रतीकात्मक स्वरूप पुतले धू-धू कर जल उठे. पूरा मैदान पर जलकर आग की चिंगारियां पड़ रही थी।50 फुट ऊंचा रावण का पुतला 20 सैकंड में जलकर राख हो गया। शाम 6:57 बजे पुतले को आग लगाते ही आतिशी धमाके गूंज उठे। बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर दशहरे का पावन पर्व रावण दहन के साथ संपन्न हो गया है। रावण वध के दौरान पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. पुतले को आग लगाते ही शोर शराबा होने लगा। दर्शकों ने पुतला दहन आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया है. पुतला दहन देखने के लिए आस पास के मकानों की छतों पर भी लोगों की भीड़ रही है।रोड से अंदर तक हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. पूरा गांधी मैदान महिलाओं, पुरूषों और बच्चों से भरा हुआ था. रावण कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग जाकर जम गए। रावण वध से पूर्व शहर के आजाद पार्क से पूरे गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक विशाल जुलूस निकाला गया है. यह जुलूस गया शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और गांधी मैदान तक पहुंचा. गांधी मैदान में रावण वध को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहां मौजूद लोग राम की जयजयकार कर रहे थे।इस मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, बिहार विरासत विकास समिति के सभापति डॉक्टर प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव श्री दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार तर्वे, संरक्षक रामजी प्रसाद अधिवक्ता, संयोजक संजय कुमार सेठ, महामंत्री शिरीष प्रकाश संगठन मंत्री दीपक चर्चा, रंजीत बरहमपुरिया, शिव कैलाश डालमिया, मनीष अग्रवाल, संजय भारद्वाज, संदीप पुरी, नीरज कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजकुमार, पूजा भदानी, सोनल भदानी, पूनम भदानी, संजय पाल, राहुल नवोदया, अंकित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।