रिपोर्ट : चन्दन
बिस्फी।प्रखंड क्षेत्र के खंगरैठा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर बोनस किश्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार निराला ने की जबकि संचालन शिक्षक नागेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, परसौनी के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार साफी, समाजसेवी प्रेमचन्द्र झा आदि को मिथिला परंपरागत के अनुसार पाग माला दोपटा से सम्मानित किया गया।समारोह में किसानों के बीच पांच लाख उन्नीस हजार पांच सौ रुपए का बोनस दिया गया।बोनस पाने वाले किसानों में मगनू यादव, कृष्ण कुमार यादव, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, रामप्रीत यादव सहित लगभग तीन सौ किसान शामिल हैं।बोनस में साइकिल, कुट्टी मशीन आदि उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं । बोनस पाकर किसानों का चेहरा खिल उठा। कार्यक्रम में आधे दर्जन गरीब गुरबा को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय खंगरैठा के लगभग तीस सफल छात्राओं को भी बैग समेत अन्य उपहार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति संघ के विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। खासकर दुग्ध उत्पादन करने वाले किसान, बच्चे, युवा, एवं बुजुर्ग के पोषक है। इस आर्थिक मंदी में लोग दुधारू पशु का पालन पोषण कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह गौरव की बात है कि उनका बेटा भी बड़े-बड़े सरकारी पदों पर आसीन हो रहे हैं। खंगरैठा दुग्ध उत्पादन का यह सहयोग समिति विगत दो वर्षों में काफी तरक्की किया है। यह निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्हें विश्वास है कि अपने इस उत्साह को आगे भी बनाये रखेंगे। आप भी पशु को पशु नहीं समझे पशु को अपना तारनहार समझे। आप पशु की जितनी सेवा करेंगे उतना आत्मनिर्भर बनेंगे। कार्यक्रम को प्रेमचन्द्र झा, डॉ विजय चन्द्र घोष,अमित कुमार, दिनेश कुमार, बालेश्वर भारती, आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें