Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 7 November 2022

यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

07:11:2022


*यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय, लालगंज का 72वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह*


परिसर के अनेकों गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में आज यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय, पैटघाट, लालगंज, मधुबनी (बिहार) का 72वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रुति कुमारी द्वारा देवीवंदना गाकर किया गया। तदुपरान्त दीप प्रज्ज्वलन  विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष के साथ गणमान्य अतिथियों ने किया। पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो० अशर्फी कामत द्वारा स्वागत भाषण एवं सचिव श्री उदय नाथ मिश्र द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए कोषाध्यक्ष श्री दिगंबर कामत पुस्तकालय के बढ़ते कोष एवं आर्थिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के द्वारा पुस्तकालय के नियमित सदस्य अंकित कुमार झा को रेलवे परीक्षा मे चयनित होने पर सम्मानित किया गया। शैलेन्द्र आनन्द के प्रकाशित कथा संग्रह 'एकटा छल धुथरा' का लोकार्पण नवारंभ के प्रकाशक एवं विशिष्ट कवि अजीत आजाद के द्वारा किया गया। भाषण  के क्रम मे प्रो. सती रमण झा , मदन झा ,रामबहादुर चौधरी आदि वक्ताओं के द्वारा पुस्तकालय के बढ़ते कदम को सराहा गया। 


मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र पाठक वियोगी ने सोशल मीडिया पर पुस्तकालय के छाए रहने को सराहा। 


द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन पर केंद्रित था जिसका संचालन श्री अजीत आजाद ने किया।  परिसर के वरिष्ठ एवं ख्यातिप्राप्त कवि आनन्द मोहन, कमलेश प्रेमेन्द्र, रतिनाथ झा, मलयनाथ मंडन, मनीषा झा,  अनुराग मिश्र, बालकवि, अमित आजाद एवं शैलेन्द्र आनन्द द्वारा काव्यपाठ हुआ। 


अंत मे अपने अध्यक्षीय भाषण में कवि सम्मेलन की सफलता को सार्थक बताते हुए प्रो. केदार नाथ झा ने भाषा साहित्य के गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया।


धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव श्री उदयनाथ मिश्र द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।