Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 27 November 2022

74वाँ NCC दिवस बना 'रक्तदान दिवस'

 


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

27:11:2022


आज NCC की 74वीं स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही है । इस वर्ष NCC महानिदेशालय के निर्णय अनुसार कैडेटों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने के उद्देश्य से स्थापना दिवस को 'रक्तदान दिवस' के रूप में मनाया गया । 34 बिहार बटालियन एनसीसी अभी लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाकर कैडेटों को विभिन्न प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है । आज 'रक्तदान दिवस' के अवसर पर कैम्प में सदर अस्पताल, मधुबनी के सहयोग से रक्तदान किया गया । सदर अस्पताल की ओर से डॉ. विनोद कुमार झा के नेतृत्त्व में एक टीम आयी और बड़े ही व्यवस्थित ढंग से रक्तदान का आयोजन की । 


इस अवसर पर सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार एम.के.थापा, जीसीआई सीमा कुमारी, अभिनय कुमार, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार सहित कुल तीस लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का सन्देश दिया । इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. एवं डॉ. विनोद कुमार झा ने कैडेटों को रक्तदान के लाभ के बारे में विस्तार से बताया । सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले एवं सूबेदार वाई. बी.थापा पूरी व्यवस्था संभाले हुए थे । दूसरी ओर जो कैडेट रक्तदान में नहीं हिस्सा लिए उन सबको  7.62 एसएलआर का प्रशिक्षण दिया गया । 



एसएलआर के प्रशिक्षण के दौरान अंडर अफसर रौशनी मिश्रा बोली कि इस शस्त्र का प्रशिक्षण पाकर हमलोगों में आत्मविश्वास और आत्मसुरक्षा की भावना जगी है । आज जिस प्रकार लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है, उसपर नियंत्रण पाने के लिए हमलोगों को एनसीसी में आकर आत्मसुरक्षा के गुर अवश्य सीखने चाहिए । अंडर अफसर अभिषेक कुमार एवं अंडर अफसर मानशी कैडेटों के साथ प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।