Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 12 November 2022

स्कूल में आम लोगों द्वारा तालाबन्दी

 मध्याह्न भोजन में कभी निकल रहा पिल्लू तो कभी तिलचट्टा


रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा


 सरिसब पाही (पंडौल) : सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के पाहीटोल में शनिवार की सुबह वार्ड 12 में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आम लोगों द्वारा तालाबंदी कर दी गई । इस संबंध में स्थानीय लोगों का आरोप था कि मध्याह्न भोजन में बच्चों के खाने में कभी पिल्लू तो कभी तिलचट्टा निकल रहा है । बारबार इस सम्बन्ध में स्कूल प्रशासन को जानकारी दी जाती रही है; परंतु कोई इस बावत ध्यान नही देता। वहीँ शिक्षक भी समय से नहीं आते हैं । भवन की हालत काफी जर्जर है। बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है।

काफी हो हंगामे के बाद वार्ड सदस्य भरत कुमार, सरपंच वैजयंती देवी सहित स्थानीय शंकर मिश्र, रमेश चौधरी, गणेश मंडल, सरोज मंडल, सावित्री देवी, बुचिया देवी, त्रिवेणी देवी,डमरू नाथ मिश्र, दिलीप मिश्र आदि ने आपसी सहमति से प्रखंड से आए राजीव कुमार को चाभी सौंप दी, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

साथ ही एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराने को लेकर एक मांगपत्र सौंपा गया जिसमें सभी शिक्षक का स्थानांतरण, बच्चो के लिए खेलने की व्यवस्था तथा स्कूल की ज़मीन का सीमांकन कराने की भी मांग की गई। 

वहीँ बाद में कुछ देर बाद घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सदल बल आये, समस्या सुनी और सोमवार को  थाना पर पाँच सात लोगों को आने को कहकर चले गए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।