न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर के आनन्दपुर मोहल्ला में आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे पिपरा टोल निवासी सूबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय सुबेदार चंदेश्वर प्रसाद को ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर सेना के सेवानिवृत्त जेसीओ का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा। सूबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव से मिलने एवं देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम तथा आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनतकश सूबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव 30 वर्ष तक आर्मी मेडिकल कोर में रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश एवं भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि 30 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।स्वागत करने वालों में पूर्व कैप्टन रामानन्द गिरि,पूर्व सैनिक रतन यादव, शिक्षक राम जुलुम यादव ,रामशोभित रमाकर,शोभा कांत यादव, उपेंद्र यादव ,विनोद यादव,राम वीर यादव,जय नारायण यादव ,रामाशीष यादव,पप्पू प्रभाकर, अमित यादव सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment