Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 5 नवंबर 2022

सीएम के आगमन के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

05:11:2022



आगामी 10 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रखंड के दुर्गीपट्टी दुर्गा स्थान के मैदान में एक स्वतंत्रतासेनानी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर आना सुनिश्चित है। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामफल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शनिवार को फुलपरास के एसडीएम अभिषेक कुमार, बीडीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा ललन कुमार चौधरी ने सांसद रामप्रीत मंडल की उपस्थिति में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह, संजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया उमेश दास, पंचायत समिति सदस्य राकेश मंडल, नवकांत यादव तथा अशोक कापर के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण कर रूट चार्ट, सुरक्षा, प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को समापन पर विचार विमर्श किया गया। सांसद श्री मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहभागिता अपेक्षित है तथा सकारात्मक सोच एवं सूझबूझ के बल पर हम सबों को कार्यक्रम की सफलता की दिशा में लग जाना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड