Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

"बोस"को श्रद्धांजलि देनेवालों का ताँता

 "बोस "की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआएं  की गई


रिपोर्ट : संदीप कुमार


मधुबनी समाहर्त्ता  के निजी सहायक सुजीत कुमार बोस, जिनका 31 अक्टूबर को समाहर्ता आवास के सामने ही संध्या करीब 7:30 बजे दुर्घटना हुई थी, उनका ब्रेन हैमरेज हो जाने के कारण वे दरभंगा  के निजी अस्पताल में इलाजरत थे। दुर्घटना के दिन से ही वे बेहोश थे और वेंटिलेटर पर थे,

9 अक्टूबर की रात्रि में  जीवन से हार कर रात्रि करीब डेढ़ बजे वे  अंतिम सांस ली । उनका पार्थिव शरीर 

शव वाहन से  अराजपत्रित संघ कार्यालय  परिसर में लाया गया |   उनके छोटे भाई सुदीप बोस ने कहा कि मेरे भैया के गुजर जाने से मेरे परिवार में अपूरणीय क्षति हुई है  | उन्हें फूलों से विन्रम श्रद्धांजलि दी गई | वहां से उन्हें  शहीद अकलू द्वार के निकट  उनके  पैतृक आवास पर लाया गया |  

वे अपने पीछे भरा -पूरा परिवार छोड़ गए | उनके निधन से समाहरणालय को  बहुत बड़ी क्षति हुई है। शोक की इस बेला में विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोग,  तमाम रिश्तेदार के साथ- साथ  आमलोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड