Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 12 नवंबर 2022

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार जख्मी

 देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर : बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

रिपोर्ट : चन्दन


रहिका थाना क्षेत्र के जयनगर-दरभंगा जाने वाली मुख्य मार्ग इंसाफ चौक मस्जिद के समीप जयनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए 50 मीटर तक घसीटा जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी व्यक्ति की पहचान  रहिका थाना के बसौली गांव निवासी आनंद मोहन झा के रूप में की गई है ।  पिकअप चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया तथा थाना को सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस को सुपुर्द कर दिया । रहिका थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया तथा पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।जख्मी बाइक सवार को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से रहिका पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप ड्राइवर नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। यद्यपि पिकअप ड्राइवर की नशे की हालत को लेकर प्रशासनिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड