Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 8 December 2022

बिंदु गुलाब द्वारा देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 08:12:2022


बीती देर रात मधुबनी की जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब को बाबूबरही के क्षेत्र संख्या-33 के जिला पार्षद जय किशोर यादव ने सूचना दी कि उनके क्षेत्र की एक गर्भवती महिला, जो तत्काल सदर अस्पताल में भर्त्ती थी, को रक्त की आवश्यकता है । रक्तदाता भी वहाँ उपस्थित हैं, किन्तु डॉक्टर पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं । इस बात की सूचना मिलते ही देर रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच ज़िप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब स्वयं सदर अस्पताल तत्काल पहुँची और औचक निरीक्षण करने लगी । उनके पहुँचते ही पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया । ज़िप अध्यक्ष ने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की खोज की और उनसे अस्पताल में इलाज का सारा ब्यौरा ली । फिर वार्डों में इलाजरत मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछी । किसी मरीज ने कुछ खास शिकायत नहीं की । फिर गर्भवती महिला को ससमय खून दिलवाया गया जिससे उसकी हालत में सुधार परिलक्षित हुआ । मीडिया से बात करते हुए बिंदु गुलाब बोली कि अस्पताल में कुछ खास गड़बड़ी नहीं मिली है और मैं रात में मरीजों के हो रहे इलाज को देखने आई थी । 

ज़िप अध्यक्ष के साथ उस वक़्त भारत भूषण (पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष), आलोक कुमार झा, जयकिशोर यादव (ज़िप सदस्य, बाबूबरही) एवं रामलखन यादव(ज़िप सदस्य, लौकही) भी उपस्थित थे । ज़िप अध्यक्ष द्वारा इस प्रकार के औचक निरीक्षण एवं जरूरतमंद महिला को सहायता दिलवाने की सर्वत्र सराहना देखी जा रही है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।