Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 1 January 2023

शराब मामले में एक गिरफ्तार

 रहिका पुलिस द्वारा शराब मामले में छापेमारी कर लगातार की जा रही गिरफ्तारी : आज भी शराब बिक्री मामले में हुआ एक गिरफ्तार


 रिपोर्ट : चन्दन


रहिका पुलिस ने दिवागश्ती के दौरान 8 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।


मधुबनी


विदित हो कि रहिका थाना द्वारा लगातार शराब मामले में गिरफ्तारी की जा रही है । इस बीच रहिका थाना प्रभारी कंदन बास्की के निर्देश पर दिवागश्ती कर रहे ए एस आई मो0 मोइन को गुप्त सूचना मिली कि रहिका पेट्रोल पंप के पीछे भूसा के घर में शराब रखकर बिक्री का कार्य किया जा रहा है म सूचना सत्यापन करने पहुंचे ए एस आई मो0 मोइन ने कारी यादव, वार्ड नंबर 3 ,ग्राम रहिका के भूसे के घर से 8 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद कर लिया  तथा एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया

। गिरफ्तार व्यक्ति के नाम पता पूछने पर अपना नाम कारी यादव पिता घुरन यादव साकिन+थाना रहिका जिला मधुबनी बताया। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया जहां प्रभारी थाना अध्यक्ष कंदन बास्की के द्वारा उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी भेज दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।