Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 3 February 2023

जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा


अयाची नगर युवा संगठन, सरिसब-पाही के तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक प्रांगण में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरण के.पी., विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा , यूनिसेफ  के एसएमसी प्रमोद कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार उदय कुमार झा,मनोज कंठ ,डॉक्टर किशोर कुणाल और अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त शिविर संस्था के सदस्य कौशल मंडल के जन्मदिन पर आयोजित किया गया जिसमें दर्जनों रक्तवीर ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  प्रभाकरण के.पी. द्वारा युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि रूप में बिंदु गुलाब यादव ने अन्य सभी युवाओं को अयाची नगर युवा संगठन के सदस्यों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा में सहयोग करने की अपील की । उदय कुमार झा ने कोरोना काल में संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमन्द के बीच ऑक्सीजन एवं रक्तदान कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को हॉस्पिटल तक खून पहुँचाने जैसे सेवाभाव कार्यों का प्रशंसा की। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा  सबसे बड़ा रिश्ता खून का होता है। यह बात परिवार को लेकर कही गई है, लेकिन अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना खून देकर न जाने कितनों से अपने जैसा रिश्ता बना लिया है। शिविर में संस्था के रमेश कुमार ठाकुर,नंदू ठाकुर, आदित्य मंडल, दीपक कुमार,कौशल मंडल, विक्की कुमार मंडल,अमरनाथ साह, संजय कुमार मंडल, किशन कुमार, राजा मंडल,धीरज लाभ ने अपना अमूल्य रक्तदान  किया।  मौके पर सतीश कुमार, अभिषेक ठाकुर,राहुल मंडल, संतोष कुमार,अनुज कुमार गौरव,देवचन्द्र मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।