Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

सदर एसडीओ द्वारा एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण

 सदर एसडीओ ने किया एसएफसी गोदाम का निरीक्षण : दिए कई निर्देश 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के खजौली में बुधवार को सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने पूर्व के शिकायत के आलोक में प्रखंड कार्यालय परिसर संचालित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टोक पंजी से गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न के मिलान के साथ गोदाम प्रबंधक को कई निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बताया कि गोदाम में बिना वजन के ही पीडीएस विक्रेता को अनाज आवंटन करने की शिकायत मिली थी। उसी के आलोक में आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर पीडीएस विक्रेता को बिना वजन किए अनाज आवंटन पर यदि कोई शिकायत मिली, तो कार्रवाई किया जाएगा। इस शिकायत के आलोक में विभिन्न रूप से जांच किया जाएगा। वही इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, आरटीपीस, शौचालय का निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि आरटीपीएस काउंटर के इर्दगिर्द दलालों पर पैनी नजर रखें।   काउंटर के आस पास दलाल टाइप के लोग नजर आने पर उन्हें तुरंत अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस को सुपुर्द करें।  उन्होंने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत संचालित शौचालय, क्लिनिक के निरीक्षण के दौरान उसे नियमित रूप से खोलने का निर्देश दिया। विदित हो कि सदर एसडीओ के द्वारा गोदाम का औचक निरीक्षण करने से गोदाम कर्मी एवं अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ था। इस मौके पर सीओ मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड