सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भकुआ पंचायत के कसमा मरार मुसहरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जयनगर शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन विधिवत रूप से जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य रघुवीर गड़ेरी,प्रदीप कुमार सिंह,योगेंद्र यादव,रमाकांत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में यह ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से यहां के लोगों को खासी सहूलियत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को बैंकिग कार्य के लिए करीब 9 किलोमीटर की दूरी खजौली 12 किलोमीटर की दूरी तय कर जयनगर जाना पड़ता था। इन सब परेशानी से यहां के लोगों को अब छुटकारा मिल जाएगी।
रघुवीर गड़ेरी ने कहा कि यहां के लोगों के लिए एक ग्राहक सेवाकेंद्र बहुत ही आवश्यक था। यहां ग्राहक सेवाकेंद्र खुल जाने से यहाँ के लोगों को सहूलियत होगी। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शम्भु कुमार यादव ने बताया कि यहां बैंकिंग के साथ साथ ऑनलाइन सम्बंधित सभी कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर अमर सरहान, राजाराम यादव, राम सुंदर यादव, रामगुलाम यादव, मुकेश यादव, कारी रामदास, सुरेश कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment