Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु गंभीरता से पहल शुरू : मंत्री

 आम नागरिकों की सुविधाएं और जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता से पहल शुरू :- समीर कुमार महासेठ(उद्योग मंत्री)


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधाएं और जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता से पहल शुरू कर देना चाहिए। छात्रावास, विद्यालय भवन, तालाब, पार्क, रैन बसेरा सहित अन्य विकास योजनाओं के लिए जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिए। जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में पार्क, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, कचरा निस्तारण केंद्र, रैन बसेरा सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्र से प्रस्ताव बुडको को समर्पित किया जाना चाहिए। विकास योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करने में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि चयनित योजनाओं को धरातल पर उतारना सहज हो सके। वे शहर के गिलेशन बाजार स्थित हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि निकाय क्षेत्रों में हाट बाजार, मछली बाजार,

बस पड़ाव, खेल मैदान, जन स्वास्थ्य केंद्र, वेडिंग जोन, शवदाह गृह जैसे प्रत्येक योजना के लिए हुडको द्वारा एक-एक करोड़ रुपये अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके लिए जिले के सभी निकाय को अपने-अपने क्षेत्र के लिए आवश्यक योजनाओं को लागू करने की प्रारंभिक प्रकिया को शीघ्र ही पूरा कर लेना चाहिए। हुडको के संयुक्त महाप्रबंधक दीपक कुमार झा ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी जमीन चिह्नित किया जाना जरूरी होगा। सरकारी जमीन नहीं होने की स्थिति में किसी व्यक्ति द्वारा दान में दिए गए जमीन पर भी इन योजनाओं को लागू किया जा सकता है। बैठक में झंझारपुर के निवर्तमान मुख्य पार्षद वीरेन्द्र नारायण गंडारी, घोघरडीहा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, फुलपरास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह, जिला परिषद सदस्य उमर अंसारी, पूर्व जिप सदस्य कमरुल होदा तमन्ना, नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि कुमार गुप्ता, रूपन साह, शम्भुजी ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड