Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 22 March 2023

पंडौल पुलिस ने ब्राउन सुगर कारोबारियों को पकड़ा

 पंडौल पुलिस ने 1 करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन सुगर पकड़ा : दो कारोबारी गिरफ्तार 



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


दिनांक 21/03/23 को थानाध्यक्ष पंडौल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, ग्राम बलहा , थाना पंडौल,  जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूम में रहकर कपड़ा का फेरी  करता है, जिसके पास ब्राउन शुगर रखा हुआ है। उसे खरीदने के लिए ग्राम छर्रापट्टी ,कमलाबाड़ी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी के दो व्यक्ति द्वारा खरीदने की सूचना है । इस सूचना के आलोक में छापामारी कर 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ (10000000/-) रूपये है तथा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में पंडौल थाना कांड संख्या 58/23 दिनांक 21/03/23 धारा 20(बी)(ii)(सी)/22 NDPS Act अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।



गिरफ्तार अभियुक्त

(1) मुजफ्फर हुसैन, पिता-कमरुद जमा, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा राज्य-पश्चिम बंगाल 

(2) उमर फारुक, पिता-जमीउल शेख, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल 

बरामदगी :

 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर, जिसका कीमत लगभग 01 करोड़ (10000000/-) रूपया । एसपी ने बताया कि समाजविरोधी ताकतों के प्रति हमलोग हमेशा सतर्क रहते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।