Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 27 मार्च 2023

रास्ता भटक दो अमिरिकी पहुँचे लौकहा बॉर्डर के पास

 दो अमेरिकी नागरिक रास्ता भटक पहुँचे लौकहा बॉर्डर के पास



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी : सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा स्थित नो मैंस लैंड के पास रास्ता भटक कर आ गए दो अमेरिकी नागरिक । वे दोनों नेपाल में घुसने की फिराक में थे। जानकारी के अनुसार दोनों दो अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर आए थे। बॉर्डर पर पहुंचते ही वहां तैनात एसएसबी के जवानों ने उन्हें रुकने को कहा। भाषा को लेकर बात को समझने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी लेकिन जवानों ने तुरंत असिस्टेंट कमांडेंट कुमार जय मिश्रा को खबर की। खबर पाते ही कमांडेंट श्री मिश्रा ने तुरंत चेकपोस्ट पर पहुंचकर उन्हें इंटरसेप्ट किया और दोनों को कैंप में लाकर सघन जांच पड़ताल की। कमांडेंट श्री मिश्रा के अनुसार, इंटेरोगेशन के दौरान दोनों के पास से टूरिस्ट वीजा, जिस हवाई जहाज से आए थे उसका टिकट, पासपोर्ट तथा अमेरिकी नागरिकता को वैध पाया। जांचोपरांत एसएसबी ने अपने विभाग के ब्यूरो आफ इमीग्रेशन, नई दिल्ली को खबर की। वहां से भी उनका सारा कागजात सही पाया गया। कमांडर ने कहा कि थर्ड कंट्री नेशन का उन्हें कोई ऑथराइज्ड नहीं है इसलिए उनका दस्तावेज तथा सामानों की सघन जांच कर आईसीडी रक्सौल को सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों अमेरिकी नागरिकों ने अपना नाम 37 वर्षीय हिल ब्रायन तथा 54 वर्षीय माइकल बताया है, जो कैलिफोर्निया स्टेट के निवासी हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे फ्लाइट से सीधे कोलकाता उतरे थे और साइकिल से झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश किया था। उन्होंने कहा कि घूमने के लिए भारत आए थे, लेकिन गूगल से रास्ता का सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण रास्ता भटक कर वे वहां पहुंच गए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एवरेस्ट माउंटेन पर जाना था ।इससे पहले भी एवरेस्ट माउंटेन पर भी जा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड