Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 16 April 2023

50 हज़ार का इनामी बदमाश रोहित यादव गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

 दिनांक-16.04.2023

50,000 रूपया घोषित इनामी कुख्यात अपराधकर्मी रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी को बिहार विशेष कार्यबल(STF) के द्वारा दिनांक-15.04.2023 को पश्चिम बंगाल, कोलकाता से 10,00,000 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया है।  

आपराधिक इतिहास:-

रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला- मधुबनी का अपराधिक इतिहास:-

01.राजनगर थाना कांड सं0-109/04, दिनांक-24.08.2004, धारा-395/397 भा0द0वि0।

02.राजनगर थाना कांड सं0-128/04, दिनांक-08.10.2004, धारा-358/480 भा0द0वि0।

03.बिस्फी थाना कांड सं0-155/04, दिनांक-11.11.2004, धारा-395/397 भा0द0वि0।

04.रहिका थाना कांड सं0-333/04, दिनांक-09.12.2004, धारा-395 भा0द0वि0।

05.बिस्फी थाना कांड सं0-155/04, दिनांक-11.11.04, धारा-395/397 भा0द0वि0। 

06.रहिका थाना कांड सं0-133/04, दिनांक-09.12.04, धारा-395 भा0द0वि0। 

07.राजनगर थाना कांड सं0-22/12, दिनांक-02.02.2012, धारा-384/34 भा0द0वि0। 

08.खजौली थाना कांड सं0-16/16, दिनांक-28.01.16, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए /26/35 शस्त्र अधिनियम।

09.राजनगर थाना कांड सं0-18/17, दिनांक-09.02.17, धारा-353/332/333/290/506 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

10.खजौली थाना कांड सं0-33/17, दिनांक-28.04.17, धारा-393/384/386 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

11.राजनगर थाना कांड सं0-32/17, दिनांक-27.02.17, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।

12.जयनगर थाना कांड सं0-437/19, दि0-29.08.19, धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।




13.जयनगर रेल थाना कांड सं0-109/19, दि0-14.06.19, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।

14.राजनगर थाना कांड सं0-62/22, दिनांक-20.03.22, धारा-143/341/323/307 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

15.राजनगर थाना कांड सं0-108/22, दिनांक-01.05.22, धारा-302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम। 

16.खजौली थाना कांड सं0-139/22, दिनांक-05.08.22, धारा-307/302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम। 

17.राजनगर थाना कांड सं0-153/22, दिनांक-11.06.22, धारा-341/323/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

18.राजनगर थाना कांड सं0-09/23, दिनांक-19.01.23, धारा-302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

इनके विरूद्ध दर्ज सभी कांडों में स्पीडी ट्रायल चलाने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।