न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-21.04.2023
मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिनांक-19/20.04.23 की रात्रि करीब 01ः30 बजे रहिका थानान्तर्गत ग्राम जगतपुर दुर्गा मंदिर स्थित नहर पुल के पास छः अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गेहूँ तथा दवाई लदा दो ट्रक को बीच सड़क पर ई-रिक्सा का बैरेकेटिंग कर दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी के साथ पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट एवं जख्मी करते हुए तीन मोबाईल एवं 25000 रूपया, सोने का एक हनुमानी लाॅकेट तथा 10-12 बोरा गेहूँ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में रहिका थाना कांड सं0-75/23, दिनांक-20.04.23, धारा-395/397 भा0द0वि0 के अन्तर्गत छः अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
उक्त घटना में लूटी गई सामान एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। विशेष टीम के पुलिस पदाधिकारी, पु0अ0नि0 राज किशोर कुमार, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, स0अ0नि0 नन्द कुमार सिंह, रहिका थाना के सशस्त्र बल एवं तकनीकी कोषांग के कर्मी के द्वारा अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि रहिका थानान्तर्गत ग्राम जगतपुर स्थित बांस बिट्टी जीवछ धार के पास छः अपराधकर्मी लूट के सामान एवं पैसे का बंटवारा करने हेतु एकत्र हुए हैं। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनानुसार चिह्नित स्थान पर पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर सभी छः अपराधकर्मी भागने लगे, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराधकमिर्यों को पकड़ा गया तथा तीन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। घटना घटित होने के मात्र दो घंटा के अन्दर पकड़ाये अपराधर्मियों के पास से लूटा गया सामान, रूपया एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्सा तथा देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया।
बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में अलग से रहिका थाना कांड सं0-76/23, दिनांक-20.04.23, धारा- 412 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा हैै।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम, पता एवं अपराधिक इतिहासः-
01.रूपेश पासवान पिता-दुखरन पासवान, सा0-जगतपुर दक्षिणवाड़ी टोल वार्ड नं0-05, थाना-रहिका, जिला- मधुबनी।
02.राहुल कुमार उर्फ स्वीच ऑफ पिता-प्रेम चौधरी, सा0-जगतपुर उत्तरवारी टोल वार्ड न0-04, थाना-रहिका, जिला-मधुबनी।
अपराधिक इतिहासः-1.रहिका थाना कांड सं0-22/21, दिनांक-15.02.21, धारा-414 भा0द0वि0।
2.रहिका थाना कांड सं0-78/21, दिनांक-13.06.21, धारा-394 भा0द0वि0।
3.रहिका थाना कांड सं0-106/22, दि0-22.06.22, धारा-25(1-बी)ए/26 Arms Act
03.हिमांशु पासवान उर्फ सुधांशु पिता-महेन्द्र पासवान, सा0-रामपुर, पाली, थाना-खजौली, जिला-मधुबनी(ग्राम जगतपुर निवासी सुनिल पासवान पे0-रामचन्द्र पासवान का साला)।
बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी कट्टा -01
02. कारतुस -01
03. लोहे का रड -03
04. लूटा गया मोबाईल -03
05. लूटा गया सोने का हनुमानी लाॅकेट-01
06. लूटा गया बरामद रूपया -4500
07. लूटा गया बरामद गेहूॅ -5 बोऱा
08. लूट में प्रयुक्त ई-रिक्सा -01
09. विभिन्न कम्पनी का मोबाईल -04
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें