Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 17 मई 2023

देशी शराब, स्कार्पियो और सेंट्रो कार के साथ 4 शराब कारोबारी गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी दिनांक-17.05.2023


दिनांक-16.05.2023 को मधुबनी पुलिस (नरहिया ओ0पी0) द्वारा नरहिया चौक के पास चेकिंग के दौरान 04 शराब कारोबारियों को 70.800 लीटर देशी शराब, 01 स्कार्पियो एवं सेंट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संदर्भ में लौकही (नरहिया ओ0पी0) थाना कांड सं0-132/23, दिनांक-16.05.2023, धारा-272/273/34 भा0द0वि0 एवं 30(A) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार शराब कारोबारियों का नाम पता-

01. उज्ज्वल कुमार, पिता-खेलानन्द यादव, साकिन-कोरियाही, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

02. उदित कुमार, पिता-खेलानन्द यादव, साकिन-कोरियाही, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।


03. दीपक कुमार साह, पिता-अरूण साह, साकिन-कोरियाही, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

04. कुलदीप यादव, पिता-बालकुमार यादव, साकिन-कोरियाही, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

आपराधिक इतिहास-अंधरामठ थाना कांड सं0-16/23, दिनांक-04.02.2023, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(A) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018।

बरामदगी-

01. देशी शराब- 70.800 लीटर

02. स्काॅर्पियो- 01

03. सेंट्रो कार- 01

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड