कमलानदी में मिली 12 किलो की कतला मछली, देखने के लिए उमड़ी भीड़
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड में स्थित कमलानदी में जलस्तर बढ़ने की सिलसिला शुरू होते ही रंग बिरंगी मछलियों का आना भी शुरू हो गया है। गुरुवार को बलुआटोल निवासी गोपाल मुखिया कमलानदी से 12 किलो की कतला (भाकुर) मछली पकड़ने में कामयाब हुए। मछली को नदी से बाहर निकालते ही आसपास के लोग वहां देखने के लिए उमड़ पड़े। बरसात का मौसम शुरू होते ही नेपाल से आने वाली कमलानदी में बड़ी-बड़ी मछलियों
का आना शुरू हो जाता है।
No comments:
Post a Comment