Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 5 July 2023

14 क्विंटल अदरख के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक-05.07.2023


दिनांक-01/07/2023 के रात्रि में फुलपरास थानान्तर्गत ग्राम-सिजौलिया स्थित दिनेश ढावा से 500 मीटर पूरब NH-57 पर पिकअप नम्बर BR0G1-.1341 पर लदा आदी (अदरख) लोडकर सिलीगुड़ी से बलिया (उ0प्र0) जा रहे मुकेश कुमार, पिता-मनोज राम, साकिन-मकेर पाखड़ा, थाना-मकेर, जिला-सारण(छपरा) को कार से आवरटेक कर रोक दिया तथा उसी समय पीछे से 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पिकअप चालक मुकेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया एवं पिकअप लूटकर भाग गया। पिकअप भान में चालक मुकेश कुमार का मोबाईल, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात भी था। उक्त घटना के संदर्भ में फुलपरास थाना कांड सं0-364/23, दिनांक-02.07.2023, धारा-392 भा0द0वि0 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया। कांड का सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास के नेतृृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी सेे प्राप्त दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त 07 अपराधकर्मियों को 14 क्विटंल आदी (अदरख) के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड में लुटे गये पिकअप एवं अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

01. रंजन कुमार पे0-सीताराम मुखिया, सा0-बेल्ही, थाना-लखनौर, जिला-मधुबनी।

02. कुलदीप कुमार झा पे0-वीरेन्द्र झा, सा0-बरसाम, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।

03. नकुल यादव पे0-रामाशीष यादव, सा0-वीरपुर, थाना-मधेपुर, जिला-मधुबनी।

04. घुरन कामत पे0-गजेश कामत, सा0-भगवानपुर, थाना-मधेपुर, जिला-मधुबनी।

05. चंदन कुमार रजक, पे0-ठको रजक, सा0-बरसाम वार्ड नं0-02, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।

06. सुनील कुमार साव पे0-रामसुन्दर साव, सा0-बरमास वार्ड नं0-02, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।

07. मनीष कुमार साव पे0-सिघेश्वर साव, सा0-बरसाम वार्ड नं0-07, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।

बरामदगी-

अदरख- 14 क्विटंल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।