मारपीट को लेकर पुलिस को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी दिनेश साह ने मारपीट करने के आरोप में पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल दिए गए आवेदन के अनुसार डीलर के यहां से जब मिट्टी तेल लेकर वापस लौट रहे थे, तो गांव के ही महादेव दास अपने हाथ में लिए कुदाल से जान मारने की नीयत से सर पर मारा। इसमें सर छिपने के क्रम में पिसलकर गिर गया, तो कुदाल पैर पर लग गया जहां कट गया। इसी दौरान शक्ति दास छाती पर बैठकर गमछा गर्दन में फंसाकर जान मारने की नियत से खिंचने लगा। किसी तरह जान बचाने के ख्याल से घर के तरफ भागे, तो महादेव दास, शक्ति दास, धनिक लाल दास, गुड़िया देवी रूणा कुमारी सभी मिलकर मेरे घर में प्रवेश कर गये और पुनः लाढी डंडा से मेरी पत्नी के साथ लज्जा भंग करने के ख्याल से बेनग्न कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से उपचार सीएचसी में करवाया गया। वही इस मामले को लेकर पिड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment