Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 7 July 2023

मारपीट को लेकर पुलिस को दिया आवेदन

 मारपीट को लेकर पुलिस को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग 




मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी दिनेश साह ने मारपीट करने के आरोप में पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल दिए गए आवेदन के अनुसार डीलर के यहां से जब मिट्टी तेल लेकर वापस लौट रहे थे, तो गांव के ही महादेव दास अपने हाथ में लिए कुदाल से जान मारने की नीयत से सर पर मारा। इसमें सर छिपने के क्रम में पिसलकर गिर गया, तो कुदाल पैर पर लग गया जहां कट गया। इसी दौरान शक्ति दास छाती पर बैठकर गमछा गर्दन में फंसाकर जान मारने की नियत से खिंचने लगा। किसी तरह जान बचाने के ख्याल से घर के तरफ भागे, तो महादेव दास, शक्ति दास, धनिक लाल दास, गुड़िया देवी रूणा कुमारी सभी मिलकर मेरे घर में प्रवेश कर गये और पुनः लाढी डंडा से मेरी पत्नी के साथ लज्जा भंग करने के ख्याल से बेनग्न कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से उपचार सीएचसी में करवाया गया। वही इस मामले को लेकर पिड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।