सरहोजनी से प्यार कर बैठा युवक : 5 बच्चों की माँ बनी उसकी पत्नी परेशान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 18:08:2023
अजब प्रेम की गजब कहानी :: यह मधेपुर प्रखंड के भरगामा पंचायत अन्तर्गत सुन्दरी गांव की है, जहां पांच बच्चे की मां को पति ने छोड़कर सरहोजनी से किया प्यार और प्यार में ऐसा अंधा हुआ कि बिना शादी रचाये घर ले आया । पत्नी पति के इस हरकत से आजिज आकर पहुंच गई थाना और रो रो कर सुनाई अपनी फरियाद ।
यह दर्द भरी कहानी सुन्दरी गांव के चांदनी देवी की है जिसका पति विद्यानन्द अपनी सरहोजनी से प्यार किया और ससुराल से अपने घर भगाकर ले आया । इस हरकत से जहां विद्यानन्द का साला अपनी पत्नी के लिए दर ब दर भटक रहा है, वहीं चांदनी अपनी सौतन बनी भाभी को देख डाह की आग में जली जा रही है । चांदनी पांच बच्चों की मां है, जब कि भगाकर लाई गयी सरहोजनी चमेली देवी को पहले वाले पति से एक भी बच्चा नहीं है । चांदनी देवी पांच बच्चों की परवरिश किस तरह करेगी ; यह सोचकर परेशान है। कभी स्थानीय सरपंच का दरवाजा खटखटाती है तो कभी थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाती है ।
No comments:
Post a Comment