न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक 20/08/2023 को चंद्रधारी संग्रहालय दरभंगा में चंद्रधारी संग्रहालय और पोथीघर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन वनस्पति विज्ञानी प्रोफेसर विद्यानाथ झा, संग्रहालयाध्यक्ष डॉ शंकर सुमन और एमएलएस संग्रहालय के तकनीकी सहायक डा अनिल कुमार के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
यह पुस्तक प्रदर्शनी 27 अगस्त 2023 तक लगी रहेगी। चंद्रधारी संग्रहालय में लगे इस पुस्तक प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य धरोहर संरक्षण के साथ-साथ धरोहर संबंधित जानकारियों को इन किताबों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के स्कूली बच्चे, महाविद्यालय-विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शोधार्थीयों और अन्य पर्यटकों तक पहुंचना है। पोथीघर देश भर में अभी तक 04 दर्जन से अधिक जगह पुस्तक प्रदर्शनी लगा चुका है। इनके द्वारा संग्रहालय में इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज के बाद यह दूसरा प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में साहित्य, इतिहास,
पुरातत्व, धर्म आदि से संबंधित करीब 1500 शीर्षक के 30000 पुस्तकें प्रदर्शित की गई है। इस अवसर पर मूर्तिकला विशेषज्ञ डा सुशांत कुमार, पुरातत्व विषय के शोधार्थी मुरारी कुमार झा, फिल्म निर्देशक सुमित सुमन, सार्वजनिक पुस्तकालय, भट्टपुरा के श्री गौरव मिश्रा, श्री मोदनाथ झा, राजनाथ पंडित, शाश्वत मिश्र, दिवाकर सिंह आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment