Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 15 August 2023

एसपी को पुलिस मेडल फ़ॉर गैलेंट्री मिलने पर हर्ष व्याप्त

 एसपी सुशील कुमार को "Police Medal for Gallantry"


रिपोर्ट : उदय कुमार झा


मधुबनी : मधुबनी के तेज-तर्रार एसपी सुशील कुमार मधुबनी से पहले लखीसराय ज़िले के यशस्वी एसपी थे । वहाँ नक्सलियों द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने के बारे में पता चलने पर एसपी ने एसएसबी के साथ नक्सलियों के हथियारबन्द दस्ते को घेरा और अपनी कुशल रणनीति, 


 सूझबूझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए जबर्दस्त फायरिंग शुरू की, जिसमें दो नक्सली घटनास्थल पर ही मारे गए, उनके हथियारों के साथ ही नक्सली साहित्य बरामद हुए । 

एसपी सुशील कुमार के इस अदम्य साहस के कारण नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए । फलतः, 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा उन्हें "Police Medal for Gallantry" से सम्मानित किया गया है । इस वक़्त श्री सुशील कुमार मधुबनी ज़िला के एसपी हैं । उनकी इस उपलब्धि पर पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नरहिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार झा,  सदर अंचल निरीक्षक संजय कुमार, ललमनिया ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव, रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, नगर थानाध्यक्ष राजा, अयाची नगर युवा संगठन, सरिसब-पाही के संस्थापक विक्की मण्डल, समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया रामबहादुर चौधरी, जदयू नेता मोहित मण्डल, आर.के.कॉलेज, मधुबनी के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार सिंह झा सहित कई बुद्धिजीवियों एवं पुलिसकर्मियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल और यशस्वी भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट की ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।