Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 25 August 2023

दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

 साहरघाट के एक दुकान में आग लगने से पांच लाख से अधिक का नुकसान : अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग



मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट बाजार के नेताजी चौक पर शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

साहरघाट के सहरदेई निवासी सुशील शर्मा के अपना फुटवेयर एवं साइबर कैफे में आग लग गई। पीड़ित दुकानदार ने अगलगी की घटना में पांच लाख मूल्य के संपत्ति के नुकसान होने की जानकारी दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे के पास पास दुकान में अचानक आग लग गई। सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने दुकानदार और अग्निशमन को आग की सूचना दी। 

सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन और स्थानीय लोग जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आसपास के अन्य दुकान इस अगलगी की चपेट में आने से बच गए, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 



इस बाबत पीड़ित दुकानदार सुशील शर्मा ने कहा कि इस घटना में दुकान में रखे जूता, चप्पल, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो स्मार्टफोन, एक कुलर, दो पंखा, बैट्री इनवर्टर, मार्फो, मंत्रा एवं ग्रेजुएशन में ऑनलाइन के लिए रखे करीब बारह छात्रों का ओरिजनल मार्कशीट समेत कागजात जल गया है। 


 मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी, भाजपा नेता अजय भगत, सुरेश पासवान, हीरा शर्मा, रामाशंकर पासवान, रंजीत भगत समेत कई लोगों ने कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है। मध्यम और गरीब परिवार का सबकुछ बर्बाद हो गया। अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे देना आग्रह करते है। 

इस संबंध में अंचल सीआई बसंत झा ने कहा कि घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।