वार्ड नंबर दस में पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक, मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद ने फीता काटकर किया
मधुबनी जिले के जयनगर में नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 में पीसीसी सड़क का उद्धघाटन खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उपमुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड नंबर दस के वार्ड पार्षद जरीना खातून, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद तिवारी, हरिचन्द्र शर्मा, उद्धव कुँवर, सूरज गुप्ता, हनुमान मोर, रंजीत गुप्ता, बब्लू राउत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
पीसीसी सड़क का निर्माण जवाहर साफी के घर से गायत्री मंदिर तक करवाया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि यहां इस पीसीसी सड़क की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी, जिसका आज उद्घाटन किया गया। इस सड़क के निर्माण हो जाने से वार्ड के लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।
वहीं, स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर नगर पंचायत जयनगर का कायाकल्प हो रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा आधारभूत संरचनाओं को बल देने का जो अद्भुत प्रयास किया है, वो सराहनीय है।
इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment